अनीश और अनिक

  • 2.2k
  • 741

अनीश और अनिकएक मजदूर के दो पुत्र थे । अनीश और अनिक । एक दिन मजदूर अपनी पत्नी के साथ दूसरे गाँव में किसी काम से गया । जाते समय मजदूर ने अपने दोनों बच्चों पर घर की देखभाल की जिम्मेदारी छोड़ दी, ये कहकर कि आज रविवार है । तुम दोनों को स्कूल तो जाना नहीं है । आज घर पर ही रहना । हम शाम को वापस आ जाएँगे । मजदूर के जाने के बाद दोनों भाई आपस में लड़ने लगे । अनीश ने कहा - "तुम घर पर रुको ! मैं बाहर खेल कर आता हूँ ।"अनिक