अभागन कहीं की

  • 2.7k
  • 954

काजल को पता था कि मेरी विधवा मां मेरा और मेरे छोटे भाई दीपू का पेट आज तक घरों में झाड़ू पोंछा बर्तन धोकर खान पका कर भरती आई है। अब मां के शरीर में इतनी शक्ति नहीं है कि वह मेरा पेट भरने के साथ मेरी शादी भी कर सके। आठ वर्ष का छोटा भाई दीपू खुद मोहताज है, पिता जी की मौत के बाद मां ने किराए के मकान का किराया देने के बाद हम दोनों भाई बहनों और अपना पेट भरने के बाद दीपू कि पढ़ाई कैसे जारी रखी है। उस पर मेरी शादी की चिंता में