तुम्हारे लिए ये फूल

  • 3.9k
  • 1
  • 1.3k

आदित्य पान के गल्ले पर रोज बैठकर दोस्तों के साथ गप्पे लड़ाया करता था । उम्र 20 वर्ष । चेहरा गोल । हल्की सी मूंछें थी । छोटे बाल थे । सिगरेट पीने की लत उसे पता नहीं कहां से लग गई थी । कॉलेज में पढ़ रहा था । लेकिन बस घूमना फिरना और आवारागर्दी करना उसका काम था । एक दिन बहुत बारिश हो रही थी । वो आज भी पान के गल्ले पर बैठा था लेकिन आज बारिश कि वजह से उसके दोस्त नहीं आए थे । वह सड़क पर आ जा रहे लोगों और गाड़ियों का