बन्धन प्यार का - 21

  • 3.3k
  • 1.2k

"हा।मेरे वालिद ने मेरा निकाह अपने मजहब के लड़के से ही किया था"फिर तो तू। अपने अतीत को भूली नही होगी"नही भूली"सलमा बोली"क्यो"नही भूली तो एक बार अपने अतीत में झांक लेबेटी ने याद दिलाया तो सलमा के अतीत के पन्ने खुलने लगे"अम्मी मैं आगे तालीम लेना चाहती हूँ।"सलमा का जन्म कराची के एक गरीब परिवार में हुआ था।उसके वालिद असलम मेहनत मजदूरी करते थे।पाकिस्तान में भयंकर मंहगाई थी।इसकी वजह जरूरी सामान की भारी किल्लत थी।खाने पीने की चीजों का अभाव था।असलम की कमाई में परिवार का गुजारा नही होता था।असलम की बीबी फातिमा सिलाई और कढ़ाई करके पैसे कमा