अमानुष-एक मर्डर मिस्ट्री - भाग(५)

  • 4.4k
  • 3k

करन सतरूपा को लेकर इन्सपेक्टर धरमवीर के घर के सामने पहुँचा और फिर दोनों कार से उतरकर घर के दरवाजे के सामने गए,तब सतरुपा ने धरमवीर के घर की नेमप्लेट पढ़ी और वो करन से बोली... "सेठ! ये तो किसी पुलिसवाले का घर लगता है", "तुम्हें कैंसे पता चला कि ये किसी पुलिसवाले का घर है",करन ने पूछा... "माना कि मेरे पास बड़ी बड़ी डिग्रियाँ नहीं हैं,लेकिन थोड़ा बहुत पढ़ी लिखी है मैं,इतना तो पढ़ ही सकती है, तभी तो फोन चला पाती है",सतरुपा बोली... सतरुपा की बात सुनकर करन मुस्कराकर बोला..... "चलो ये तो और भी अच्छा रहा कि