ये मेरी ख्वाब सी मोहोब्बत - 11

  • 3.2k
  • 1.7k

सिद्धार्थ आज सिया और सारा को लेकर अपने मॉम के मैंशन आया था उसके गोद में सारा थी जोकि बहुत excited लग रही थी और सिद्धार्थ ने सिया का हाथ पकड़ा हुआ था क्युकी सिया को बहुत गबराहट हो रही थी इसलिए वो बार बार सिद्धार्थ का हाथ छुड़ा भागने के फिराक मैं थी वही सिद्धार्थ इस बात को अच्छे से समझ रहा था इसलिए उसने जानबूझ कर सिया का हाथ पकड़ा हुआ था थोरी देर बाद पूरे कपूर मैंशन के अंदर एक चिलाने की आवाज आती है जोकि सिद्धार्थ की मॉम की थी वो पूरी बात सुनके हैरान थी