ताश का आशियाना - भाग 39

  • 1.9k
  • 732

नारायण जी ने नंबर मिलते ही, डॉक्टर चतुर्वेदी को फोन घुमाया।फोन डॉक्टर (यहाँ साइकैटरिस्ट) चतुर्वेदी के रिसेप्शनिस्ट ने उठाया। अपॉइंटमेंट लेने को कहा।जो अगले सुबह 11:00 की मिल गई, यह भी बताया की सेशन एक घंटे का होता है, हर एक सेशन का खर्चा हजार रुपए|तीनो ने मिलकर एक दूसरे से चर्चा की।"हमे कल सुबह 11:00 बजे की अपॉइंटमेंट मिल गई है, लेकर जाएंगे इसे वहां पर?"गंगा बोली, "आज राजू की बहू का फोन आया था। वह बोल रही थी कि, राजू गाजियाबाद से वापस आ चुका है। उसी की ही गाड़ी से लेकर चलते है।""पर कैसे? भाई चलने के