राजकुमारी शिवन्या - भाग 24

  • 2.4k
  • 1k

भाग २४ अब तक आपने देखा की राजकुमारी शिवन्या ने शादी के लिए हामी भर दी थी विवाह का दिन नजदीक आता है और उनका विवाह उनके ही महल में रखा गया था अब आगे की कहानी देखते है। इस विवाह के कारण सबके चहरो पर अलग ही खुशी जलक रही थी , विवाह की धूमधाम से तैयारीयां चल रही थी एक दम खुशी का माहोल चल रहा था, पूरे महल को अच्छे से सजाया जा रहा था अलग अलग तरह की मिठाईयां ,छप्पन भोग बनाये जा रहे थे , उस दौर में भी धाम धूम से विवाह मनाया जाता