ये मेरी ख्वाब सी मोहोब्बत - 8

  • 3.6k
  • 2.2k

सिद्धार्थ अपनी मम्मी को अपने घर छोड़कर मेंशन छोड़कर ऑफिस के लिए निकल जाता है ऑफिस सिद्धार्थ अपने केबिन में आकर सीधा राघव को आवाज देता हैराघव सर आपने बुलायासिद्धार्थ हां मुझे कुछ देर पहले सीसीटीवी फुटेज चाहिए एयरपोर्ट कीसिद्धार्थ भी उसे बच्चों से मिलना चाहता था जिसके बारे में उसकी मां उससे बात रही थी उसके मन में पता नहीं क्यों उसको जानने की इच्छा हो रही थीथोड़ी देर बाद राघव सीसीटीवी फुटेज लेकर आता है सिद्धार्थ फोटोस देखते हुए एक जगह उसकी नजर रुक जाती है क्योंकि वह जगह उसे आवाज को पहचान के वहां रुक जाती है