1. आदमी व कुत्ताएक गाँव में किशन नाम का एक गरीब आदमी, अपने परिवार के साथ खुशी - खुशी रहते था। किशन का एक छोटा बेटा भी था। अचानक गाँव में सूखा पड़ गया, क्योंकि काफी समय से बारिश नहीं हुई थी। अब घर में एक समय के भी खाने के लाले पड़ गये। किसी तरह गुजर - बसर चल रही थी कि अचानक बेटे को पीलिया हो गया। अब बहुत मुसीबत हो गयी थी। बेटे की दवाई के भी पैसे नहीं थे। रिश्तेदारों से माँगने पर भी वह भी मदद नहीं करते हैं। किशन ने अपनी पत्नी से कहा