साफ - सफाई

  • 3.3k
  • 1.2k

1. साफ - सफाईएक दिन की बात है। विद्यालय की छुट्टी होने के बाद बच्चे विद्यालय के बाहर लगे चाट के ठेले पर चाट - समोसा खाने लगे। दूसरे दिन जब विद्यालय खुला तो कक्षा पाँच की छात्रा अक्षिता विद्यालय नहीं आयी। जब शिक्षक ने अन्य बच्चों से अक्षिता के बारे में पूछा तो पता चला कि वह बीमार है। रात में उसे उल्टी व दस्त हो रहे थे। इसका कारण जानने के लिए शिक्षक, अक्षिता के घर चला गया, जो विद्यालय के समीप ही था। वहाँ जाकर पता चला कि अक्षिता ने कल शाम को विद्यालय से घर जाते