मास्क वाला हैवान बिहार का बिलसारपुर गांव, जहां आज भी हर दिन लड़कियों को बहोत सारी मुश्केलियोँ का सामना करना पड़ता है। कई मां बाप या तो अपनी बच्चियों को नहीं पढ़ाते और अगर पढ़ाई तो हर वक्त डर रहता है कि बेटी घर वापस टोआएगी ना? * साल २०१७ की ये बात है। बिलसारपुर गांव में करीब ५०० – ६०० लोग रहते थे। सब खेतीबाड़ी का काम करते थे। मुश्किल से किसीको अपना खेत था। वरना सबके सब बड़े बड़े जमीनदार के खेतों में मजदूरी का काम ही करते थे। उनके बच्चे सुबह स्कूल पढ़ने जाते और फ़िर दोपहर