ला लौराना

  • 2.7k
  • 981

ला लौराना ला लौराना के बारे में कई माइथ है। ला लौराना के आंसू पर कई कहानियां भी लिखी गई है। ला लौराना को ए वूमेन विथ वीपिंग टियर्स भी कहा जाता है। ला लौराना पर पिक्चर भी बनी हुई है। कहा जाता है कि आज से ५०० साल पहले अमेरिका के मेक्सिको में मारिया नाम की एक बेहद सुंदर लड़की ने रांचेरो नाम के एक अमीरजादे से शादी कर ली। मारिया को रांचेरो से दो छोटे से बच्चे भी थे। दोनों हसी खुशी अपना जीवन गुज़ार रहे थे। एक दिन मारिया उसके पति रांचेरो को किसी दूसरी औरत के