रात का सफर - 2

  • 4.9k
  • 2
  • 3.2k

रात का सफर-2सभी निचे उतरे और पेड़ को रस्ते से हटाया गया जिससे आगे जाने के लिए रास्ता मिल सके, सभी कार में बेथ गए और उस रस्ते से जाने लगे, अभी कार को चले ही आधा घंटा हुआ था की सामने से एक आदमी दौड़ता हुआ आ रहा था सभी की नज़र उस आदमी पर गयी तो वही पर कार को रोक दिया था, उसके बाद वह आदमी उनके पास आया और कहने लगा की आगे जाना ठीक नहीं है आप यही से वापिस चले जाए, क्योकि आगे रास्ता ठीक नहीं है, उस आदमी को देखकर सभी ने पूछा