हवेली से आती डरावनी आवाज़ें

  • 3.7k
  • 1.3k

हवेली से आती डरावनी आवाज़ें आज से कुछ १५० साल पुरानी ये बात है। भारत में उन दिनों अंग्रेजों का राज था। ब्रिटिश सरकार के शासन में भारत के सारे लोग दबे हुए थे। राजस्थान का अमरगढ़ जहां लॉर्ड डेंजो, उनकी पत्नी विक्टोरिया और उसकी एक बेटी रोज़ी रहते थे। लॉर्ड डेंजो ने अमरगढ़ पर अपनी हुकूमत जमाई हुई थी। काम पर ढेर सारे भारतीयों को रखा था जीनके पास दुगनी मजदूरी करवाते और आधे पैसे देते थे। लॉर्ड डेंजो से सब तंग आ चुके थे। पर देंजो के खिलाफ़ कुछ भी करना मतलब मौत को नियोता भेजना। जैसे चल