राजकुमारी शिवन्या - भाग 23

  • 2.3k
  • 897

भाग २३ अब तक आपने देखा की राजकुमारी ने इस विवाह के लिए उत्तर में हा कहा था अब आगे की कहानी देखते है। सब लोग राजकुमारी का उत्तर सुन कर बहुत खुश हो गए थे , रानी सुमेधा ने कहा ये तो बहुत अच्छी बात हो गई राजकुमारी की सहमति मिल गई अब तो विवाह धूमधाम से संपन्न करेंगे,इनके जेसी बहु तो सौभाग्य से मिलती है , रानी निलंबा ने कहा तो राजकुमार वीरेन भी तो हीरे से कम नहीं , हां पहले इनके रिश्ते की शुरुआत लड़ाई से हुई थी परंतु विवाह के बाद इनका रिश्ता खूब जमेगा,