रिजॉर्ट संस्कृति का मारा, मैं बेचारा

  • 3.2k
  • 1k

यशवंत कोठारी इधर शादी ब्याह की दुनिया में भयंकर बदलाव आये हैं अब विवाह हाई-फाई, हाई टेक हो गए हैं. इन दिनों रिसोर्ट संस्कृति ने अपने पाँव पसार लिए है. गरीब अमीर सब अपने बच्चों की शादी रिसोर्ट में कर के पुण्य कमाना चाहते हैं, समाज में अपनी नाक ऊँची करना चाहते हैं, ये अलग बात है की शादी चल जाएगी इसकी गारंटी रिसोर्ट, समाज, दूल्हा, दुल्हन या उनके माता-पिता कोई नहीं देते. शादी से पहले एक और नया चलन आया है प्री वेडिंग शूट. रिसोर्ट में अगर यह फिल्म नहीं देखी तो क्या देखा इस शूट की तुलना आप