आज और कल

  • 2.4k
  • 903

आज और कलफ़ोन की घंटी बजी, दिनेश ने ही उठाया तो उसके छोटे भाई सर्वेश का फ़ोन था और उसने बगैर किसी दुआ सलाम के सीधे से कह गया - "भैया निधि की शादी तय हो गयी है और अगले सोमवार को शादी के कार्यक्रम शुरू होने जा रहे हैं तो आप लोग आते रहिएगा। शादी के लिए हैरिटेज होटल लिया है, जो दो दिन पहले से मिलेगा वहीं से सारे काम होंगे। जरा भाभी को फ़ोन दीजियेगा प्रीति बात करेगी।" "लो देवरानी से बात कर लो।" कहते हुए दिनेश ने फोन उसको पकड़ा दिया। "नमस्ते भाभी , देखिये अचानक