द्रोहकाल जाग उठा शैतान - 27

  • 1.7k
  • 648

एपिसोड 27आज होली के अवसर पर रहजगढ़ गांव में मेला लगा. दोपहर में भी तेज धूप में जिधर देखो उधर ही दुकानें और उन दुकानों के सामने खड़े स्त्री-पुरुष नजर आ रहे थे। सैकड़ों लोग जमा हो गए हैं। हवशे, गवशे, नवशे भी जमा हो गए हैं। जो हमारे मराठी ने बताया था सर जब मैं स्कूल में था।वही इस प्रकार है- पहला हवशे का मतलब है जो अपनी इच्छा पूरी करने के लिए मेले में आता है। और अंतिम वह होता है जिसने प्रतिज्ञा ली हो, जो कि वही प्रतिज्ञा है। तो यह है नामों की संक्षिप्त जानकारी। अब