गुलाबो - भाग 19

  • 3.4k
  • 1.4k

भाग 19पिछले भाग में आपने पढ़ा की जगत रानी रज्जो को बांझ कहते हुए मन्दिर ले जाने से मना कर देती है। रज्जो को जय का दोस्त रतन तसल्ली देता है की वो जरूर मां बनेगी। अब आगे पढ़े।रज्जो के उठ कर रसोई में जाते ही दबे स्वर में जय रतन से बताने लगा, "यार अब तू ही बता की मैं अम्मा का क्या करू..? जब भी वो मुझे अकेले पाती हैं, दूसरी शादी की बात करती है। अब तू ही बता… क्या बच्चा नहीं हो रहा तो मैं दूसरी शादी कर लूं..? रज्जो जिसे सात जन्मों तक साथ निभाने