मेरी अधूरी सी कहानी - 1

  • 12.4k
  • 4.6k

एक अयोग्य लेखक की कलम से।। मुंबई।।सुबह का समय है। सूरज धीरे धीरे बाहर आ रहा है और पूरी मुंबई में अपना प्रकाश फैला रहा है।इधर मुंबई में एक बहुत ही बड़ी आलीशान और ऊंची सी शानदार बिल्डिंग के सामने के पार्किंग एरिया में एक ब्लैक मर्सिडीज आकर रुकती है और इस गाड़ी में से एक बेहद ही हैंडसम लड़का बाहर निकलता है जिसका नाम प्रीतम खुराना है । प्रीतम खुराना उम्र सिर्फ तेईस साल, गहरी नीली आंखें, बॉडी किसी पहलवान की तरह, हाइट लगभग छ इंच, गोरा रंग लेकिन आंखों में कुछ है शायद दर्द, नफरत, आग या फिर