साथिया - 60

  • 3.9k
  • 2.4k

एक घंटे बाद निशि थोड़ी फ्री हुई तो उसने काफी मंगाई। तब तक सौरभ भी आ गया था। आते ही उसने निशि को गले लगाया और फिर उसके सामने वाली चेयर पर बैठ गया। "तो कैसी चल रही है तुम्हारी मीडिया और रिकॉर्डिंग? " निशि ने कहा। "सब बढ़िया चल रहा है...! सच्चाई की तह तक जाने की कोशिश करता हूं और लोगों को न्याय दिलाने की भी। शायद इसी से मेरे पाप कुछ धूल जाए।" सौरभ बोला। " तुम बार-बार ऐसी बातें क्यों करते हो? तुमने कोई पाप नहीं किया है और ना ही तुम्हारी कोई गलती है ।