साथिया - 50

  • 3k
  • 1.9k

उधर दिल्ली में शालू के घर पर अभी मालिनी अबीर और शालू डाइनिंग हॉल में बैठे हुए थे.." सुनिए जी मेरी दीदी से बात हुई थी माही अगले हफ्ते दिल्ली हम लोंगो के पास आ रही है..." ये तो बड़ी ख़ुशी की बात है और मिनाक्षी? " अबीर बोले...." वो बोल रही थी की चर धाम की यात्रा पर जा रही है तो अब वापस आकर ही आएंगी मालिनी ने कहा। " चलो अच्छा है अब हमारी बेटी हमारे साथ रहेगी...!" अबीर बोले.। " काश की कहीं से उसकी खबर भी मिल जाती...!" मालिनी बोली। अबीर और शालू के चेहरे