इश्क़ होना ही था - 24

  • 2.6k
  • 1k

** ओम नमः शिवाय ** ** इश्क़ होना ही था part- 24 ** अभी तक हमने देखा की दिया बालकनी में जाती है और अक्षत अपने पापा से बात कर रहा था। वो दिया सुन लेती है और दिया अक्षत से पूछने लगती है की क्या बात है... "पप्पा मुझे घर आने को कह रहे थे..." अक्षत बोलता है... " हां तो यहाँ से सीधा तुम घर चले जाना..." दिया बोलती है... "पर में घर नहीं जाना चाहता..." अक्षत उदास हो कर बोलता है... "क्यू..." दिया बोलती है.... "बहोत बड़ी बात है...." अक्षत बात टालने के लिए बोलता है... "वैसे