इश्क़ होना ही था - 20

  • 2.4k
  • 1.2k

** ओम नमः शिवाय ** ** इश्क़ होना ही था part- 20 ** अभी तक हमने देखा की सब मिल कर मेघालय जाने की बात करते है और मिताली जो अभी इस बात से अनजान थी... मितली अपना काम कर रही थी और नितिन जो कही जाने के लिए तैयार हो रहा था... " अरे मिताली तुम सुनो तो सही..." नितिन जो मिताली के पीछे पीछे चल रहा था... " मेने ये बोला था की मुझे तुम्हारे साथ गुमने जाना है और तुम एकेले ही जा रहे हो..." मिताली गुस्से में बोलती है... "अरे पर इसमें मेरी क्या गलती है,