इश्क़ होना ही था - 19

  • 2.4k
  • 1.2k

** ओम नमः शिवाय ** ** इश्क़ होना ही था part- 19 ** अभी तक हमने देखा की अक्षत और शिव अपना काम कर ही रहे थे । तभी नितिन का कॉल आता है और नितिन कुछ टेंशन में लगता है... " जीजू आप बोलो ना क्या हुआ है..." अक्षत बोलता है... " मेरा और मिताली का आज झगड़ा हुआ है और मुझे उसे मनाने के लिए तुम्हारी हेल्प चाहिए..." नितिन बोलता है... " हां पहले ये बताओ की झगड़ा क्यों हुआ हे..." अक्षत बोलता है और शिव जो उसके बाजु में ही बैठा था, वो उसे फोन स्पीकर पर