दिवास्वप्न

  • 3.5k
  • 1.1k

"दिवास्वप्न"एक दूसरे से सटे फ्लैट्स का यही फायदा है कि कभी - कभी सहज ही कही गई बातें भी आसानी से पड़ोसियों को सुनाई दे जाती हैं। लेकिन शायद यही नुकसान भी है।मैं बालकनी में बैठा कुछ पढ़ ही रहा था कि नज़दीक के एक दरवाजे पर कुछ बेचने वाले की दस्तक और मनुहार सी सुनाई दी। शायद वह पनीर लाया था और घर की महिला से बार- बार उसे खरीद लेने का आग्रह कर रहा था।पूरा वार्तालाप तो नहीं सुनाई दिया लेकिन कुछ झुंझला कर महिला के बोलने और दरवाजा बंद कर लेने की आहट ज़रूर सुनाई दी, वो