खिचड़ी 2 फिल्म समीक्षा

  • 5k
  • 1
  • 1.8k

ये फिल्म नहीं हंसी का एटम बम है। अगर आपको कोई दिल या मस्तिष्क को बीमारी नहीं और ज्यादा हंसने से आपके फेफड़े फूल नहीं जाते तो अपनी जोखिम पर इस फिल्म को सह परिवार देख सकते हैं। फिल्म को सिनेमा में शायद इसके हिस्से का दर्शक नहीं मिला पर ओटीटी पर मिलने की पूरी संभावना है। जी फाइव पर उपलब्ध है। ये फिल्म खिचड़ी श्रुखला की दूसरी फिल्म है पर इस शृंखला की पहली फिल्म 2010 में आई थी और खिचड़ी शृंखला का टीवी सीरियल करीब 100 एपिसोड तक चला था जो 2002 में शुरू हुआ