बन्धन प्यार का - 19

  • 2.5k
  • 1.2k

और हिना की बात उसने मान ली थी"हलो।सो गए क्या"अकेले नींद नही आती"फिर कैसे आएगी"तुम आ जाओ"आऊंगी"कब"रात को"रात ही तो है"सपने में आऊंगी"खूब मजाक बना लो"मजाक नही हैनरेश और हिना देर रात तक हंसी मजाक करते रहे।।और रोज ही करने लगे।शनिवार की रात को नरेश हिना से बोला,"तैयार रहना कल"क्यो"घूमने चलेंगे"कहा पर"ऑक्सफ़ोर्ड स्ट्र्रेट भी"खरीदारी भी करनी है"हां"क्या"टॉवल है,अंडर गारमेंट्स रुमाल आदि"इसमें में क्या करूँगी"तुम्हारे लिये भी"मेरे पास तो है"कोई बात नही।एडवांस में ले लेना"मैं ले आउन्ही"मैं अपनी पसंद के दिलाऊंगा"शादी हुई नही अभी से शौहर का रुतबा दिखाने लगे"रुतबा नही"तो"प्यार।होने वाली मेरी प्यारी सी बीबी को प्यारऔर सन्डे को नरेश