रामायण की कथा भजन के माध्यम से मेरे शब्दों में - 2

  • 3.2k
  • 1.4k

मृदु स्वर कोमल भावना,रोचक प्रस्तुति ढंग,एक एक कर वर्णन करें,लव कुश राम प्रसंग,विश्वामित्र महामुनि राई,तिनके संग चले दोउ भाई,कैसे राम ताड़का मारी,कैसे नाथ अहिल्या तारी।मुनिवर विश्वामित्र तब,संग ले लक्ष्मण राम,सिया स्वयंवर देखने,पहुंचे मिथिला धाम।।इस पंक्ति में कहा गया है की मृदु स्वर यानी धीमे स्वर में कोमल भावना के साथ रोचक यानी प्रिय प्रस्तुति ढंग यानी प्रशंसा के ढंग में एक एक करके सभी कथा का वर्णन लव कुश ने किया।विश्वामित्र नामक महामुनि राई (मान वाचक शब्द) उनके साथ चले दोनों भाई यानी राम और लक्ष्मण विश्वामित्र के साथ जाते है। फिर कहते है की जब वो लोग जा रहे