इश्क़ होना ही था - 17

  • 2.7k
  • 1.5k

** ओम नमः शिवाय ** ** इश्क़ होना ही था part- 17 ** अभी तक हमने देखा की शिव किसी लड़की से बात कर रहा होता है और ये बात अक्षत को पता न चले इस वजह से उसे थोड़ा सा दूर ही रहता है... शिव और अक्षत दोनों ही बेसबरी से मिताली और नितिन के आने का इंतज़ार कर रहे थे... तभी वह एक कार आती है... शिव और अक्षत भाग कर वहा जाते है... नितिन और मिताली कार से बहार उतरते है... जैसे ही वो बहार पैर रखते है वैसे ही ढोल नगरे बचने लगते है.... मिताली बहोत