इश्क़ होना ही था - 15

  • 2.8k
  • 1.4k

** ओम नमः शिवाय ** ** इश्क़ होना ही था part- 15 ** अभी तक हमने देखा की बड़ी मुश्किल से अक्षत शिव को फोन करने के लिए मना ही लेता है और जब शिव फोन करता है तो उन दोनों में झगड़ा हो जाता है और अहाना गुस्से में फोन कट कर देती है... "शिव तुम क्या हो गया है.... ये किस तरह से तुम बात कर रहे थे..." अक्षत भी चीड़ कर बोलता है... " तुम उस लड़की की वजह से मुज पर गुस्सा कर रहे हो..." शिव बोलता है और मूह भुला कर बेथ जाता है... अक्षत