पुण्य

  • 2.8k
  • 925

पुण्य -सुबह का खूबसूरत नजारा था । चारों तरफ हरे - भरे पेड़ - पौधे पास में प्यारी सी बहती नदी चिड़ियों की चहचहाहट थी ।आरुष अपने मित्रों के साथ प्रतिदिन सुबह - सुबह टहलने के लिए घर से बाहर जाता था और यह प्यारा नज़ारा हर रोज अपनी आंँखों से देखता था । उसके बाद घर जाकर नहा - धोकर तैयार होकर समय से स्कूल उन्ही दोस्तों के साथ चला जाता था । एक दिन की बात है । आरुष सुबह टहलते - टहलते बहुत दूर अपने दोस्तों के साथ निकल गया । लौटते - लौटते स्कूल जाने में