एक रिश्ता ऐसा भी - 1

  • 7.4k
  • 3.7k

यह कहानी हैं अंजू और मनीष नाम के लड़के - लड़की की, जिनकी एक अनोखी शादी होती हैं क्योंकि जब घर वाले इनका रिश्ता करते हैं तब तक ये दोनो एक - दूसरे से अनजान थे ।और जब इनकी शादी होने से पहले ही ये एक दूसरे को अच्छी तरह से जान लेते हैं जैसे इनकी लभ व मैरिज हुई हो पर इन्होंने घर वालो की मर्जी से शादी की , जिससे लोगो को लगता था की इनकी अरेंज मैरिज हुई हो। तो आप कहानी को पढ़ने में इंटरेस्टेड हो तो कहानी को पूरा पढ़ना । तो कहानी शुरू करते