रिश्ता ये तेरा मेरा

  • 1.9k
  • 687

1. मददगारएक गांँव था। उस गांँव का नाम रामपुरा था। रामपुरा गांँव के पास से बहुत घना वन था। उस वन में शेर, चीता, भालू, हिरण, लोमड़ी, बन्दर आदि बहुत से जंगली जानवर रहते थे। रामपुरा के लोग उन जानवरों के डर से कभी वन में‌ लकड़ी आदि लेने नहीं जाते थे। वन में फलों के बहुत से पेड़ थे। लेकिन उनके पानी पीने के लिए एक छोटा सा तालाब था। कुछ दिनों बाद धीरे - धीरे वह तालाब सूखने लगा, क्योंकि जंगल में पानी नहीं बरसता था। धीरे - धीरे तालाब बिल्कुल सूख गया और सभी जानवर प्यास से