पिता का सम्मान

  • 3.5k
  • 1.4k

पिता का सम्मान रामपुर शहर के एक निम्न मध्यवर्गीय परिवार का युवक रमेश कुमार यू.पी.एस.सी. की परीक्षा पास कर जब अपने शहर में ट्रेन की स्लीपर क्लास के कोच से नीचे उतरा, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था। उसके स्वागत के लिए क्षेत्र के विधायक और कलेक्टर सहित सैकड़ों की भीड़ प्लेटफार्म पर उमड़ पड़ी थी। आखिर हो भी क्यों नहीं, वह जिले से पहला ऐसा व्यक्ति था, जो यू.पी.एस.सी. परीक्षा पास कर आई.ए.एस. एवार्ड के लिए चुना जो गया था। मिनट भर भी नहीं लगा, जब वह फूल माला से लद-सा गया था। लोकल न्यूज चैनल और मीडिया