शारिरीक बनावट का जीवन भविष्य पर प्रभाव

  • 3.7k
  • 1
  • 1.4k

शारीरिक बनावट का मनुष्य के जीवन भाग्य भविष्य पर प्रभाव-----ब्रह्माण्ड का प्रत्येक प्राणी अपने सुख को लेकर जागरूक और दुःख को लेकर चिंतित रहता है ।मनुष्य जिसके पास सोचने समझने की क्षमता हैजिसके कारण उसकी प्रबृति किसी भी विषय को खोजने जानने की होती है। मनुष्य अपनी इसी प्रबृति केकारण विज्ञान का बड़े से बड़ा आविष्कार कर दिया जो ईश्वरीय अवधारणाएं थीउनको भी अपनी पहुँच के दायरे में समाहित कर लिया ।मनुष्य अपनी खोजी प्रबृति के कारण अपने वर्तमान में भविष्य को जानने के प्रतिजागरूक रहता है ।अमूमन यह जानकारी उसे ज्योतिषित गणित के आधार से प्राप्त होती है ।ज्योतिष