पुस्तक कैसे पढ़े पुस्तकों में ज्ञान का खजाना है। यह वह खजाना है जो दुनिया के किसी भी दौलत से बड़ा है। यह दौलत इतनी कीमती है कि अगर दुनिया से सभी पुस्तकों को खत्म कर दिया जाए तो मनुष्य कुछ ही महीना में पुरा पाषाण युग में पहुंच सकता है। यह समझ लीजिए कि पुरा पाषाण युग से भी पहले वाले युग में पहुंच सकता है। विद्यार्थियों को सबसे पहले अपने कोर्स की अच्छी वाली सजेस्टेड पुस्तक खरीदनी चाहिए और फिर उसका मनोयोग पूर्वक अध्ययन करना चाहिए और उसके मुख्य मुख्य बातें एक नोटबुक में लिखते जाना चाहिए और