लिफ्ट वाली भूत

  • 5.3k
  • 2.1k

एक सॉफ्टवेयर कंपनी में मोहिनी नाम की लड़की अपने ऑफिस में हर रोज सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक काम करती थी। वो ऑफिस बहुत बड़ा था, एक दिन मोहिनी 6th फ्लोर पे जाने के लिए लिफ्ट में जाती है , और 6th फ्लोर का बटन दबाती है और कुछ देर इंतज़ार करती है, लेकिन लिफ्ट तीसरे फ्लोर ( 3rd ) पे जाके रुकती है, और उसमे एक लड़का आता है, और लिफ्ट फिर चालू करता है। लिफ्ट जाके 9th फ्लोर पे रुकता है। और लड़का उसमे से निकल कर चल देता है लेकिन मोहिनी को तो