Tanmay - In search of his Mother - 49

  • 2.1k
  • 939

49 एफ.आई.आर.   रुद्राक्ष कस्टडी में बैठे, अभिषेक के पास गया और शिवांगी से पूछने लगा, इसने कुछ बताया? सर यहीं कि यह नैना से बहुत प्यार करता है। यह हमें पता चल चुका है, तेरे घर जाकर हम तेरा बनाया ताजमहल देख आए है, अब कुछ और बता, उसने उसका मुँह पकड़ते हुए पूछा, मगर उसने कोई जवाब नहीं दिया। अब रुद्राक्ष ने उसकी आँखों में झाँकते हुए कहा, जो जो, पूछा जा रहा है, सीधी तरह बता दें, वरना अगर हमने उँगली टेढ़ी की तो तेरे लिए सही नहीं होगा। अभिषेक के चेहरे के हाव भाव बदलते देख,रुद्राक्ष