Tanmay - In search of his Mother - 46

  • 2.1k
  • 1k

46 ब्लैकमेल   क्या चोरी हो गया? बता न? कुछ नहीं, मैं तन्मय के घर जा रहा हूँ I बिल्कुल नहीं, रात बहुत हो गई है, अच्छा नहीं लगताI सुबह बात करना, अभिमन्यु जी डाटेंगेI दादाजी ने उसे रोकते हुए, उसे उसके कमरे में भेज दियाI प्रिया और अभिमन्यु डिनर करने के बाद, रात को लॉन में बैठकर अपने कॉलेज के दिनों को याद कर रहें हैंI मौसम में नमी होने के कारण प्रिया ने स्टॉल ;ले रखा है I तभी किसी बात पर अभिमन्यु ने हँसते हुए कहा, यार क्या दिन थें, काश ! वैसे आज मैं बहुत दिनों