Tanmay - In search of his Mother - 45

  • 2.1k
  • 1k

45 चोरी   कई दिनों बाद अभिषेक को कामयाबी मिल ही गईI उसने अभिमन्यु के घर में घुसने का रास्ता ढूंढ ही लियाI वह दोपहर बारह बजे के करीब सोसाइटी में दाखिल हुआ और लिफ्ट से सीधे उसके फ्लोर पर पहुँच गयाI गॉर्ड को उसने बताया कि वह राजीव के घर बुक्स देने जा रहा हैI अभिमन्यु के घर का दरवाजा पहले से ही खुला हुआ था, उसने बिना देर किए घर का एक-एक कोना देख लियाI मगर उसे उसकी चिठ्ठी नहीं मिलीI वह गुस्से में पैर पटकते हुए वहां से निकल गयाI उसे सोसाइटी से बाहर निकलते हुए राजीव