Tanmay - In search of his Mother - 42

  • 2.4k
  • 1.1k

42   पहला प्यार   प्रिया की आँखों के सामने वह दिन आ गया, जब वह पहली बार नैना से मिली थींl   31/08/2023   नैना जतिन के ऑफिस में बैठी हुई हैंl तभी जतिन को एक कॉल आता है और वह उसे ऑफिस आने के लिए कहता हैl फ़ोन रखते ही वह नैना की ओर देखकर बोलता है,   नैना, मेरी बीवी आ रहीं हैl तो ?? मैं चाहता हूँ कि तुम उससे बात करो, मेरे और उसके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहाl   मैं क्या बात करो? कभी-कभी तो मुझे ही कॉउन्सिलिंग की ज़रूरत महसूस होती हैl