Tanmay - In search of his Mother - 41

  • 2.2k
  • 1k

41. एक्सीडेंट   अभिमन्यु 'अपने' पैर को पकड़कर बैठा हुआ हैI तन्मय हाथ में ट्रे पकड़े, उसके लिए खाना लेकर आया, अभिमन्यु ने उसे प्यार से देखा और ट्रे से प्लेट उठाते हुए बोला, तनु, तुम्हारी प्लेट कहाँ है? पापा मैं राघव के घर से खाना खाकर आया हूँI उसकी दादी ने मेरा मनपसंद पुलाव बनाया थाI फिर भी मेरे हाथ से एक कौर खा लें, उसने तन्मय को अपने हाथ से खिलायाI आपका एक्सीडेंट किसने किया? आपने पुलिस को बताया ? मैं रोड क्रॉस कर रहा था, अचानक से पीछे से एक गाड़ी आई और मेरी उससे टक्कर हो