Tanmay - In search of his Mother - 38

  • 2.3k
  • 1.1k

38 लिफाफा   1/10/2023   नैना  मार्किट में  कुछ सामान  देखते हुए  जा रहीं  हैl वह  एक दुकान के अंदर भी जाती है, मगर उसे कुछ सामान नहीं  खरीदतीl तभी वह उस लेन से बाहर  निकलती हुई  मैन  रोड पर आ जाती हैl तभी उसके सामने एक गाड़ी आकर रुकती है, जब वह देखती है तो उसमें  अभिषेक बैठा हुआ हैl वह गाड़ी का दरवाजा  खोलता है और नैना 'मुस्कुराती हुई  उसके अंदर बैठ जाती हैl वह नैना की तरफ़  देखते  हुए कहता है,   हमेशा की तरह खूबसूरत लग रहीं  होंl उसने खुद को देखा और हँसते हुए बोली,