Tanmay - In search of his Mother - 37

  • 2.3k
  • 1
  • 1.1k

37 वो पल   जैसे ही  रुद्राक्ष दरवाजा खोलकर अंदर जाने को हुआ, राजीव ज़ोर से चिल्ला पड़ा,   सर, आप पानी पीजिए मैं देखता हूँ I उसने पानी से भरा गिलास उसे पकड़ाया और खुद दरवाजा खोलकर अंदर चला गया I उसने देखा कि नंदनी दीवार से सटी हुई  है I  साड़ी पहनते वक्त, उसका हाथ लगने से टेबल पर रखी घड़ी ज़मीन पर गिर गई थीं I उसने उसे आवाज़  न करने का  ईशारा किया  और दो सेकण्ड्स में  बाहर  आकर  बोला,   सर, वो  घड़ी का बैलेंस ख़राब हो गया था इसलिए नीचे गिर गई थीं I