Tanmay - In search of his Mother - 34

  • 2.7k
  • 1.5k

34 प्यार या पागलपन   सुबह जब राजीव उठा तो नंदनी नाश्ता बनाकर  जा चुकी थीं। उसने आँख मलते  हुए अंगड़ाई ली और बाथरूम की तरफ  जाने लगा, तभी उसका फ़ोन बज  गया। उसने देखा तो मालिनी का फ़ोन आ रहा है। उसने मुँह बनाते हुए फ़ोन उठाया। मालिनी ने उसकी आवाज़  सुनकर चिल्लाते हुए कहा,   कहाँ थें तुम, कब से कॉल कर रहीं हूँ।   जल्दी सो गया था। कल ज़्यादा थका हुआ था। वह रात के बारे में सोचकर मुस्कुराने लगा। तुम बताओ, तुमने कॉल क्यों किया?   तुम्हें  कॉल करने के लिए कोई वजह की जरूरत