किस एंड सेफ लाइफ - 8

  • 4.4k
  • 2.6k

(अर्जुन और सना )मोहित इससे पहले कार से बाहर आता राजू ने कहा " अब तुम बैठ गए हों तो बैठे रहो न सना दुसरी कार में आ जायेगी "। निशा ने राजू की बातों पर हामी भरते हुए कहा " हां मोहित सना दुसरी कार में आ जायेगी कुछ घंटो की तो बात है "।दोनों की बातों ने मोहित को खामोश कर दिया था । पर उसका दिल मान नहीं रहा था सना को अकेला छोड़ने के लिए । एक अजीब ही बचैनी ने मोहित को घेर लिया। इधर राजू ने ड्राईवर को इशारे कर जानें के लिए कहा।