साउंडलेस लव - 21

  • 3k
  • 1.1k

दोनों डांस फ्लोर पर इस रोमांटिक गाने पर रोमांटिक डांस करने लगे और वो फोकस लाइट उन्ही पर कुछ देर तक चमकती रही, और यही क्यों हर कोई अपने पार्टनर के साथ डांस कर रहा था | दोनों एक दूसरे की आंखों में देख रहे थे और वो प्यार की धुन बजती ही जा रही थी कि तभी गाना फिर चेंज हुआ और एक फास्ट ट्रैक बजने लगा दोनों ने खूब डांस किया, जी भर कर डांस किया | आकाश अपने चारों ओर देख रहा था कि सारे लड़के कितने खुश थे, डांस करते करते वो थक कर सोफे पर