गंगाजल

  • 3k
  • 1.1k

"गंगा- जल"बारह वर्ष का चिंटू पिछले दस सालों से अमेरिका में रह रहा था। दो साल का था, जब उसके माता-पिता उसे लेकर अमेरिका आ गए थे।यूँ तो चिंटू अमेरिकी संस्कृति में ही बड़ा हुआ पर उसका दिल पूरी तरह से भारतीय था। भारतीय व्यंजन, भारतीय पोशाक,भारतीय गांव की कहानियाँ- यह सब उसे बहुत लुभाया करती थीं। भारतीय संस्कृति के प्रति उसकी अनन्य रुचि का सबसे बड़ा कारण थे,उसके दादा-दादी, जो हर साल दो-तीन महीने के लिए अमेरिका अपने बेटे,बहू और पोते से मिलने आया करते थे। दादा दादी जब भी आते, एक छोटे से डिब्बे में गंगा जल लाया